केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार शाम वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। शाह मंगलवार को होटल ताज में आयोजित होने वाली 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे।
एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद शाह और सीएम योगी सीधे बाबा काल भैरव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। मंदिर में शंखनाद और “हर-हर महादेव” के जयघोष से उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। इसके बाद दोनों नेता ताज होटल गए, जहां बैठक आयोजित की जानी है।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और कई अन्य मंत्रीगण भी उपस्थित थे। रास्ते में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर गृहमंत्री और मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
चार राज्यों के मुख्यमंत्री हुए शामिल
अमित शाह के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों—योगी आदित्यनाथ, पुष्कर सिंह धामी, मोहन यादव और विष्णु देव साय—भी वाराणसी पहुंचे। सभी नेता बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन के बाद ताज होटल में एकत्रित हुए।
रात्रिभोज का आयोजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार रात ताज होटल में एक औपचारिक रात्रिभोज का आयोजन किया, जिसमें अमित शाह और चारों राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।
परिषद बैठक आज होगी
मंगलवार को होने वाली 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता अमित शाह करेंगे। इसमें चारों राज्यों के मुख्यमंत्री, उनके दो-दो वरिष्ठ मंत्री, मुख्य सचिव और केंद्र व राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में अंतर-राज्यीय समन्वय और विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।