इंदौर में ‘दृश्यम’ जैसी हत्या: युवक की हत्या कर शव को तालाब में दफनाया

मध्य प्रदेश के इंदौर के खूडेल थाना क्षेत्र में फिल्म ‘दृश्यम’ जैसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक की हत्या कर उसकी लाश को तालाब किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। घटना के 15 दिन बाद पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी रोहित और उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह

पुलिस पूछताछ में आरोपी रोहित ने बताया कि मृतक विशाल की बहन के साथ उसका अफेयर था। इस बात को लेकर विशाल ने रोहित को धमकी दी थी कि अगर उसने उसकी बहन के साथ देखा तो जान से मार देगा। इसी वजह से रोहित ने विशाल को रास्ते से हटाने का फैसला किया।

‘दृश्यम’ की तर्ज पर हत्या की साजिश

रोहित ने विशाल को मिलने के लिए बुलाया, जहां उसका दोस्त विक्रम भी मौजूद था। जैसे ही विशाल वहां पहुंचा, दोनों ने मिलकर पहले झगड़ा किया और फिर पिस्तौल से फायरिंग कर दी। गोली लगने से विशाल की मौके पर ही मौत हो गई।

शव को तालाब के पास दफनाया

हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने खूडेल थाना क्षेत्र में एक तालाब के पास गड्ढा खोदा और शव को उसमें दफना दिया। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने विशाल के मोबाइल से उसके परिवार को मैसेज भेजा कि वह सांवरिया सेठ घूमने जा रहा है। इसके बाद फोन को बस में रख दिया ताकि लोकेशन भ्रमित हो जाए।

परिवार ने दर्ज कराई गुमशुदगी

काफी दिनों तक घर न लौटने पर विशाल के परिवार ने खूडेल पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन की जांच की, लेकिन कई स्थानों पर संकेत मिलने से मामला उलझ गया। जांच के दौरान कुछ लोगों ने बताया कि घटना वाले दिन विशाल को रोहित के साथ देखा गया था।

सख्ती से पूछताछ में उगले राज

पुलिस ने रोहित को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की पूरी कहानी बयां कर दी। पुलिस ने आरोपी रोहित और उसके साथी विक्रम को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि शव को घटनास्थल से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here