मन्नत पूरी होने पर शिव मंदिर पहुंची मुस्लिम महिला, बोलीं- ‘भोलेनाथ सबके हैं’

उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित कल्याणपुर के अवंतीपुरम इलाके में एक मुस्लिम महिला का मंदिर में पूजा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला भगवान शिव के मंदिर में श्रद्धापूर्वक पूजा करती दिख रही है। यह मंदिर बीएमसी हॉस्पिटल के समीप स्थित है, जहां महिला का एक परिजन गंभीर स्थिति में भर्ती था।

जानकारी के मुताबिक, महिला का परिवार मंधना क्षेत्र का निवासी है और उसका एक परिजन अस्पताल में भर्ती था जिसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। जब स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई, तब महिला ने मंदिर में जाकर प्रार्थना की। बताया जा रहा है कि पूजा के बाद मरीज की हालत में सुधार हुआ और उसकी जान बच गई।

अस्पताल स्टाफ और स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला ने श्रद्धा के साथ मंदिर में पूजा की, क्योंकि उसने अपने परिजन के स्वस्थ होने की मन्नत मांगी थी। महिला की आस्था और विश्वास ने उसे मंदिर आने के लिए प्रेरित किया। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि यह वीडियो बुधवार सुबह का है, जिसे वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया था।

स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना है कि ईश्वर सबके होते हैं, वह किसी धर्म या जाति में भेद नहीं करते। जो उन्हें सच्चे मन से पुकारता है, उसकी वे सुनते हैं। अवंतीपुरम का यह मंदिर काफी पुराना है और यहां शिवलिंग के साथ गणेश, लक्ष्मी, पार्वती और रिद्धि-सिद्धि की भी प्रतिमाएं स्थापित हैं, जहां क्षेत्र के लोग नियमित रूप से पूजा करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here