दुनिया के अरबपति जेफ बेजोस ने 27 जून 2025 को इटली में लॉरेन सांचेज़ से शादी की। इस भव्य समारोह में हॉलीवुड सितारों से लेकर उद्योगपतियों तक शामिल हुए, लेकिन भारत से एक ही नाम चर्चा में रहा—नताशा पूनावाला।
एक खास निमंत्रण
नताशा पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला की पत्नी हैं। उनकी कंपनी ने कोविड‑19 में कोविशील्ड वैक्सीन विकसित की थी। अंतरराष्ट्रीय फैशन शो से लेकर चैरिटी गाला तक वे अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, इसलिए बेजोस दंपति ने उन्हें इस बेहद सीमित अतिथि-सूची में जगह दी।
शाही खर्च और ग्लैमरस माहौल
इटली के एक लक्ज़री रिज़ॉर्ट में आयोजित इस शादी पर कुल मिलाकर अनुमानित $581 मिलियन (करीब ₹4.8 अरब) खर्च हुए। सिर्फ फूलों की सजावट में ही लगभग ₹8 करोड़ लगाए गए। समारोह कई दिन चला और इसे सोशल मीडिया पर रॉयल वेडिंग कहा गया।
प्री-वेडिंग पार्टी का लुक
वेनेिस में आयोजित प्री-वेडिंग पार्टी में नताशा पूनावाला का लाल स्कल्पचर्ड गाउन चर्चा का विषय बना। इंस्टाग्राम पर उन्होंने ‘Celebrating Love Venice’ कैप्शन के साथ फोटो शेयर की, जिसमें दिल के आकार के फ्रिंज और हीरे-जड़े आभूषणों ने उनके लुक को और भव्य बना दिया।