छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का हमला: बीजापुर में तीन ग्रामीणों की हत्या, क्षेत्र में दहशत

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने एक और हिंसक वारदात को अंजाम दिया, जिसमें तीन ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना जिले के पेद्दाकोरमा (नयापारा) गांव की है, जहां शाम के समय नक्सलियों ने तीन स्थानीय निवासियों को निशाना बनाया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इन ग्रामीणों को रस्सी से गला घोंटकर मारा गया।

पुलिस टीम को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर रवाना किया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, इस हत्या का उद्देश्य स्थानीय लोगों में भय का माहौल बनाना है।

इसी हफ्ते एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हुए थे शहीद

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे वीरगति को प्राप्त हुए थे। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने सुरक्षाबलों की चुनौतियां और बढ़ा दी हैं।

जोरों पर चल रहा एंटी-नक्सल अभियान

फिलहाल हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया है। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और नक्सलियों की तलाश के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। बस्तर संभाग, विशेषकर बीजापुर क्षेत्र में, सुरक्षा बल नक्सल विरोधी अभियानों को आक्रामक ढंग से आगे बढ़ा रहे हैं।

माना जा रहा है कि बढ़ते दबाव के चलते नक्सली अब ऐसी हिंसक घटनाओं का सहारा ले रहे हैं ताकि स्थानीय जनता में डर का माहौल कायम किया जा सके और सुरक्षा बलों की रणनीति को बाधित किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here