गोल्डन स्पाइक मीट में नीरज चोपड़ा का जलवा, 85.29 मीटर के थ्रो से जीता खिताब

पेरिस डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन के महज चार दिन बाद भारत के जेवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मंगलवार को उन्होंने विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर के गोल्ड लेवल टूर्नामेंट ‘गोल्डन स्पाइक मीट’ में पहली बार शिरकत करते हुए खिताब अपने नाम किया।

नीरज ने नौ प्रतियोगियों के बीच प्रतिस्पर्धा में 85.29 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान प्राप्त किया। इससे पहले 20 जून को पेरिस में उन्होंने डायमंड लीग का खिताब जीता था।

साउथ अफ्रीका और ग्रेनाडा के खिलाड़ियों को पछाड़ा

दक्षिण अफ्रीका के डाउ स्मिट ने 84.12 मीटर थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि ग्रेनाडा के दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स ने 83.63 मीटर की दूरी तय कर तीसरा स्थान पाया।

पहले दौर में फाउल, फिर जबरदस्त वापसी

नीरज की शुरुआत फाउल से हुई, जिसके बाद उन्होंने 83.45 मीटर का थ्रो कर तीसरे स्थान पर जगह बनाई। तीसरे प्रयास में उन्होंने निर्णायक थ्रो करते हुए 85.29 मीटर की दूरी तय की और बढ़त हासिल की। अगले दो थ्रो क्रमशः 82.17 और 81.01 मीटर रहे, जबकि अंतिम प्रयास फिर फाउल रहा।

प्रतियोगिता में सबसे बड़े दावेदार माने गए नीरज

इस स्पर्धा में जर्मनी के अनुभवी थॉमस रोहलेर ने 79.18 मीटर का थ्रो कर सातवां स्थान पाया। जर्मनी के जूलियन वेबर की अनुपस्थिति के चलते नीरज को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। उल्लेखनीय है कि नीरज पिछले दो सत्रों में फिटनेस समस्याओं के कारण इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सके थे। उनके कोच जान जेलेंजी इस स्पर्धा को नौ बार जीत चुके हैं।

अब बेंगलुरु में दिखाएंगे दम

नीरज चोपड़ा इस सत्र में मई में दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर की बाधा पार करने के करीब पहुंचते हुए दूसरे स्थान पर रहे थे। पेरिस डायमंड लीग की जीत के बाद अब उनका अगला पड़ाव बेंगलुरु होगा, जहां वे 5 जुलाई को ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ में हिस्सा लेंगे। इस आयोजन में पीटर्स और रोहलेर जैसे दिग्गज भी शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here