लुधियाना में आइसक्रीम में मृत छिपकली मिलने से हड़कंप, बच्चा अस्पताल में भर्ती

गर्मी के मौसम में आइसक्रीम और कुल्फी का आनंद हर कोई लेना पसंद करता है, खासकर बच्चे इसकी मांग करते हैं। इन दिनों बाजार और मोहल्लों में आइसक्रीम बेचने वाले काफी नजर आते हैं। लेकिन पंजाब के लुधियाना में गली में आइसक्रीम बेचने वाले की रेहड़ी से मिली आइसक्रीम में मृत छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया। आइसक्रीम खरीदने के बाद उसमें छिपकली निकलने की बात सामने आई।

लुधियाना में जिला स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों के बावजूद गली-मोहल्लों में खराब गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों की बिक्री जारी है। इसी का परिणाम था कि एक रेहड़ी से खरीदी गई आइसक्रीम में छिपकली मिली, जिससे विभाग में भी चिंता बढ़ गई है।

यह मामला लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके का है। सुंदर नगर में 7 वर्षीय बच्चे ने रेहड़ी वाले से 20 रुपये में दो चोको बार कुल्फी खरीदी थी। जब बच्चे ने आइसक्रीम को कटोरी में डालकर खाने लगा तो उसमें मरी हुई छिपकली दिखी। बच्चे ने तुरंत अपनी दादी को यह दिखाया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चे को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया और आइसक्रीम बेचने वाले को मौके पर ही पकड़ लिया।

नरिंदर कुमार नामक एक निवासी ने बताया कि आइसक्रीम ‘मिल्क बेल’ नामक रेहड़ी पर बेची जा रही थी, जहां से बच्चे ने खरीदारी की थी। बच्चे की दादी ने बताया कि जब उनके पौते ने आइसक्रीम खाना शुरू किया तो बीच में से मृत छिपकली निकली, जिसका कुछ हिस्सा बच्चे के मुंह में भी चला गया। स्थानीय लोगों ने विक्रेता को पुलिस के हवाले कर स्वास्थ्य विभाग को भी सूचना दी।

मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुट गई है। पुलिस भी आइसक्रीम विक्रेता से पूछताछ कर रही है। बच्चे को निगरानी में रखा गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत कौर ने बताया कि यह मामला गंभीर है और फूड सेफ्टी विंग आइसक्रीम के सैंपल लेकर जांच करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here