मुंबई: लंदन से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI130 में सफर के दौरान कुछ यात्रियों और क्रू मेंबर्स की तबीयत अचानक बिगड़ गई। फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी को तुरंत मेडिकल सहायता दी गई।
हीथ्रो एयरपोर्ट से उड़ी इस उड़ान में पांच यात्रियों और दो क्रू मेंबर्स को चक्कर और मितली जैसी समस्याएं हुईं। एयरपोर्ट पर तैनात मेडिकल टीम ने सभी को जांच के लिए मेडिकल रूम पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। एयर इंडिया ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
दिल्ली-जम्मू फ्लाइट भी लौटाई गई
इससे पहले, दिल्ली से जम्मू जा रही फ्लाइट IX2564 को जीपीएस सिग्नल में गड़बड़ी के कारण दिल्ली लौटाया गया। यात्रियों को बाद में दूसरी फ्लाइट से जम्मू रवाना किया गया। एयर इंडिया ने सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए मामले की समीक्षा की है।