पीएफ खाताधारकों को जल्द मिलेगी राहत, इस हफ्ते खातों में आएगा ब्याज

यदि आप नौकरीपेशा हैं और आपके वेतन से भविष्य निधि (PF) की कटौती होती है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इस सप्ताह के भीतर वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.25% की दर से ब्याज राशि खातों में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पूरी कर लेगा। यह जानकारी केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को दी।

उन्होंने बताया कि सरकार से मंजूरी मिलने के बाद EPFO ने 6 जून की रात से PF खातों में ब्याज डालना शुरू कर दिया था। मांडविया के अनुसार, इस वर्ष 13.88 लाख प्रतिष्ठानों के लगभग 33.56 करोड़ सदस्यों के वार्षिक खाते अपडेट किए जाने थे, जिनमें से अब तक 32.39 करोड़ खातों को अद्यतन किया जा चुका है।

लगभग पूरी हो चुकी है प्रक्रिया

अब तक 99.9% प्रतिष्ठानों और 96.5% खाताधारकों को ब्याज का लाभ मिल चुका है। शेष बचे खातों को भी इस सप्ताह के अंत तक अपडेट कर दिया जाएगा। मंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष जहां ब्याज डालने की प्रक्रिया अगस्त में शुरू होकर दिसंबर में पूरी हुई थी, वहीं इस बार सिस्टम को इतना प्रभावी बना दिया गया है कि अधिकांश काम जून के भीतर ही निपट गया।

सरकार से मिली थी मई में मंजूरी

EPFO की केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने इस वर्ष फरवरी में 8.25% ब्याज दर की सिफारिश की थी, जिसे केंद्र सरकार ने 22 मई को मंजूरी दी। यह दर पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के समान ही रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here