केंद्र सरकार द्वारा छोटे व्यापारियों, विशेषकर रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना लाखों जरूरतमंदों को नई राह दिखा रही है। यह योजना वर्ष 2020 में कोविड-19 संकट के दौरान शुरू हुई थी, लेकिन समय के साथ इसमें कई सकारात्मक बदलाव किए गए हैं। अब यह योजना केवल लोन तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि इसके साथ डिजिटल क्रेडिट कार्ड और अन्य प्रोत्साहन भी जोड़े जा चुके हैं।
बिना गारंटी मिलता है कार्यशील पूंजी लोन
इस योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स को बिना किसी जमानत के ₹10,000 का प्रारंभिक लोन प्रदान किया जाता है, जिसकी अवधि एक वर्ष होती है। यदि वेंडर समय पर भुगतान करता है, तो उसे ₹20,000 का दूसरा और ₹50,000 का तीसरा लोन भी मिल सकता है। इस तरह धीरे-धीरे लोन की राशि बढ़ती जाती है, जिससे उनका व्यवसाय विस्तार पा सके।
इसके अतिरिक्त, समय पर भुगतान करने वालों को 7% तक ब्याज अनुदान भी दिया जाता है। डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए ₹1200 तक का कैशबैक भी योजना में शामिल किया गया है।
यूपीआई आधारित क्रेडिट कार्ड की सुविधा
वर्ष 2025 के बजट में इस योजना को और अधिक सशक्त बनाते हुए सरकार ने उन वेंडर्स को यूपीआई लिंक्ड क्रेडिट कार्ड देने की घोषणा की है, जिन्होंने तीनों चरणों के लोन समय पर चुकाए हों। इस क्रेडिट कार्ड की सीमा ₹30,000 तक होगी और इसके लिए लाभार्थी की क्रेडिट रेटिंग भी देखी जाएगी। इससे छोटे व्यापारियों को डिजिटल प्रणाली में भागीदारी का अवसर मिलेगा।
राज्यों को मिली है अहम जिम्मेदारी
योजना को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने के लिए पात्र वेंडर्स की पहचान और उनके आवेदन एकत्र करने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों और स्थानीय निकायों को दी गई है। इसके लिए नियमित रूप से शिविर लगाए जा रहे हैं, प्रचार-प्रसार अभियान चल रहे हैं और हितग्राहियों को योजना की जानकारी दी जा रही है।
छोटे व्यापारियों के लिए सहारा बनी यह पहल
पीएम स्वनिधि न केवल एक लोन योजना है, बल्कि यह छोटे व्यापारियों के लिए एक मजबूत आधारशिला साबित हो रही है। सरकार का उद्देश्य है कि यह वर्ग न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बने, बल्कि डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान में भी सक्रिय भागीदारी निभाए। इच्छुक वेंडर्स नजदीकी बैंक शाखा या स्थानीय निकाय कार्यालय में संपर्क कर योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।