राष्ट्रपति मुर्मू ने देहरादून में किया योग, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशभर में दिखा उत्साह

देहरादून की पुलिस लाइन में आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी उनके साथ योग में सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर संदेश साझा करते हुए कहा कि योग भारत की गौरवशाली और प्राचीन परंपरा का अनमोल उपहार है, जो न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है, बल्कि जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण भी विकसित करता है।

सीएम धामी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड की देवभूमि से निकला योग आज पूरी दुनिया में अपनाया जा रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल कर स्वस्थ, संतुलित और समरस समाज के निर्माण में योगदान दें।

जौलीग्रांट समेत विभिन्न क्षेत्रों में योग को लेकर भारी उत्साह

योग दिवस के अवसर पर डोईवाला, भानियावाला, रानीपोखरी और जौलीग्रांट क्षेत्र में सुबह से ही योग शिविरों में बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता देखने को मिली। नागरिकों ने तड़के पहुंचकर योगाभ्यास किया और स्वास्थ्य लाभ लिया।

खगेली गांव की अंजलि विदेशों में भी पहुँचा रहीं योग

कर्णप्रयाग के खगेली गांव की अंजलि कुंवर (28) योग की शिक्षा को न केवल देशभर में, बल्कि विदेशों तक पहुँचा रही हैं। अंजलि प्रतिदिन 30 से अधिक विदेशी नागरिकों को ऑनलाइन योग सिखा रही हैं। इसके अतिरिक्त देश के विभिन्न हिस्सों से 100 से अधिक लोग भी उनके विभिन्न बैचों में योग का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here