दिल्ली के कुछ इलाकों में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है। इस बारिश के कारण तापमान सामान्य स्तर से नीचे गिर गया है। शनिवार दोपहर तक तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी से काफी परेशानी हुई, लेकिन दोपहर बाद आसमान में काले बादल छा गए और कई क्षेत्रों में बारिश होने लगी।
पालम, आया नगर, लोधी रोड समेत दिल्ली के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट और आरके पुरम क्षेत्र में दोपहर में झमाझम बारिश हुई।
नई दिल्ली के प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से लगभग 1 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री ज्यादा था। बारिश के मामले में पालम में सबसे अधिक 9.7 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि आया नगर में 9.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार को भी बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली कड़कने की संभावना है और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है और संभावना जताई है कि दिल्ली में बारिश का सिलसिला 2 जुलाई तक जारी रह सकता है।