‘सरदार जी 3’ भारत में नहीं होगी रिलीज, पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी बनी वजह

दिलजीत दोसांझ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर फैंस में काफी उत्साह था, लेकिन अब इसके रिलीज से पहले ही निराशा की खबर सामने आई है। फिल्म अब भारत में रिलीज नहीं होगी, बल्कि केवल ओवरसीज में प्रदर्शित की जाएगी। इसकी वजह फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर समेत अन्य पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी बताई जा रही है।

ट्रेलर से हुआ खुलासा, विवादों में घिरी फिल्म

हालांकि पहले जारी किए गए टीजर में नीरू बाजवा और अन्य कलाकारों की झलक दिखाई गई थी, लेकिन हानिया आमिर का कोई उल्लेख नहीं था। बाद में जब दिलजीत ने फिल्म की शूटिंग की एक तस्वीर साझा की, तो फैंस ने उसमें हानिया की मौजूदगी की ओर इशारा किया, जिसे एक्टर ने स्पष्ट रूप से खारिज नहीं किया।

अंततः फिल्म के ट्रेलर से पुष्टि हुई कि हानिया आमिर फिल्म का हिस्सा हैं। इसके बाद से ही फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया। मेकर्स ने स्थिति को देखते हुए भारत में फिल्म को रिलीज न करने का निर्णय लिया है। यही वजह है कि फिल्म का ट्रेलर भारतीय यूट्यूब चैनल्स पर भी उपलब्ध नहीं है।

पाकिस्तान में रिलीज की तैयारी?

सियासत डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज की अनुमति दी गई है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि या निर्माताओं की ओर से कोई बयान अभी तक सामने नहीं आया है।

एफडब्ल्यूआईसीई ने उठाई आपत्ति

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने इस फिल्म को भारत में रिलीज करने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने सेंसर बोर्ड (CBFC) से अनुरोध किया है कि फिल्म को प्रमाण पत्र न दिया जाए, क्योंकि यह राष्ट्रीय हितों के खिलाफ है। हानिया आमिर के अलावा सिर चिन्योति, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे अन्य पाकिस्तानी कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here