मुंबई। पश्चिम एशिया में ईरान और इस्राइल के बीच संघर्ष विराम की खबरों और वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुझान के चलते बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती सत्र में 426.79 अंक चढ़कर 82,481.90 अंक पर पहुंचा, वहीं एनएसई निफ्टी 123.25 अंकों की बढ़त के साथ 25,167.60 अंक पर कारोबार करता देखा गया। दोपहर तक सेंसेक्स 550 अंक से ऊपर और निफ्टी 150 अंक से अधिक की मजबूती के साथ हरे निशान पर बना रहा।
सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों का प्रदर्शन
प्रारंभिक कारोबार में टाइटन, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा स्टील जैसे शेयरों ने बाजार को बल दिया, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट देखी गई। वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें भी बढ़ीं, और ब्रेंट क्रूड का मूल्य 1.30% की बढ़त के साथ 68.01 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
एफआईआई और डीआईआई की गतिविधियां
एक्सचेंज से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को कुल 5,266.01 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,209.60 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

विश्लेषकों की राय
रिलायंस सिक्योरिटीज़ के रिसर्च प्रमुख विकास जैन के अनुसार, “ईरान-इस्राइल संघर्ष में ठहराव, अमेरिकी शेयर बाजारों के उच्चतम स्तर पर बंद होने और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते घरेलू बाजार में तेजी का माहौल है।” उन्होंने बताया कि बीते कुछ हफ्तों में कच्चे तेल के दामों में 15% तक की गिरावट आई है, जिससे कीमतें 68 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चली गई हैं।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों की चाल
एशिया के प्रमुख बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक रुख में कारोबार कर रहे थे, जबकि जापान का निक्केई 225 थोड़ी कमजोरी के साथ दिखा। वहीं, अमेरिका के प्रमुख सूचकांक मंगलवार को मजबूती के साथ बंद हुए।
डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया
घरेलू शेयर बाजारों की मजबूती और पश्चिम एशिया में तनाव कम होने से बुधवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे चढ़कर 85.92 पर पहुंच गया। यह मंगलवार को भी 73 पैसे की बड़ी बढ़त के साथ 86.05 पर बंद हुआ था, जो लगभग पांच वर्षों में सबसे बड़ी एकदिनी तेजी थी।
तेल कीमतों में फिर उछाल
संघर्ष विराम की मध्यस्थता में अमेरिकी पहल के बाद वैश्विक वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड के दाम 1.30 प्रतिशत बढ़कर 68.01 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए, जिससे कच्चे तेल में फिर से खरीदारी देखने को मिली।