शेयर बाजार में मामूली तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद

नई दिल्ली। बुधवार को घरेलू शेयर बाजार हल्की तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 दोनों ही सूचकांक बढ़त के साथ क्लोज़ हुए, हालांकि दिन के उच्चतम स्तरों से नीचे बंद हुए। वित्तीय और एफएमसीजी शेयरों में मुनाफावसूली देखी गई, लेकिन आईटी और तेल विपणन कंपनियों में हुई खरीदारी से बाजार को सहारा मिला।

सेंसेक्स 82,473 अंकों पर खुला और 0.15% की बढ़त के साथ 82,515 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 ने 25,134 अंकों से शुरुआत की और 0.15% की तेजी के साथ 25,141 अंकों पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स रहे दबाव में

बाजार की इस बढ़त के बीच मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी दिखी। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.49% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.53% की गिरावट दर्ज की गई।

प्रमुख बढ़त और गिरावट वाले शेयर

निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में एचसीएल टेक 3.23% की तेजी के साथ सबसे आगे रहा। इसके अलावा इंफोसिस में 2.2%, टेक महिंद्रा में 1.66%, विप्रो में 1.59% और बजाज ऑटो में 1.08% की बढ़त देखी गई।

वहीं, टॉप लूजर्स में श्रीराम फाइनेंस को सबसे ज्यादा 2.05% का नुकसान हुआ। इसके बाद पावर ग्रिड में 1.87%, अडानी एंटरप्राइजेज में 1.23%, अडानी पोर्ट्स में 1.19% और बीईएल में 1.14% की गिरावट आई।

सेक्टोरल इंडेक्स का प्रदर्शन

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.47%, निफ्टी आईटी में 1.26%, निफ्टी फार्मा में 0.50% और निफ्टी एनर्जी में 0.30% की तेजी रही।

दूसरी ओर, निफ्टी कैपिटल मार्केट 2.38% की गिरावट के साथ सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाला इंडेक्स रहा। इसके अलावा निफ्टी इंडिया डिफेंस में 2.05%, पीएसयू बैंक में 0.88%, इंडिया टूरिज्म में 0.69% और एफएमसीजी में 0.67% की गिरावट दर्ज की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here