3 दिन से अस्पताल में हैं सोनिया गांधी, क्या है उनकी सेहत का हाल?

कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी पिछले दो दिनों से अस्पताल में इलाजरत हैं। उन्हें रविवार देर शाम दिल्ली के प्रसिद्ध सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को अस्पताल ने उनकी सेहत को लेकर जारी किए गए बयान में बताया कि उनकी स्थिति स्थिर है और वे पेट संबंधी समस्या से जूझ रही हैं।

सर गंगा राम अस्पताल की ओर से मंगलवार दोपहर को जारी स्वास्थ्य अपडेट में बताया गया कि 78 वर्षीय सोनिया गांधी उपचार से लाभान्वित हो रही हैं, लेकिन उनकी अस्पताल से छुट्टी कब होगी, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। अस्पताल के अनुसार, उन्हें 15 जून को पेट की समस्या के कारण भर्ती किया गया था और फिलहाल उनकी निगरानी की जा रही है।

खान-पान पर विशेष निगरानी

अस्पताल के चेयरमैन डॉ. अजय स्वरूप ने सोनिया गांधी की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है और वे पेट के संक्रमण से उबर रही हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल की चिकित्सकीय टीम उनकी खान-पान की नियमित निगरानी कर रही है और पूरी सावधानी बरती जा रही है।

डॉक्टरों की टीम में डॉ. एस नंदी और डॉ. अमिताभ यादव शामिल हैं, जो उनकी सेहत और खान-पान पर लगातार नजर रखे हुए हैं। अस्पताल ने साफ किया है कि फिलहाल उनकी छुट्टी की तारीख तय नहीं हुई है और वे सुरक्षित उपचार के तहत अस्पताल में हैं।

पहले भी हो चुकी है भर्ती

सोनिया गांधी 9 जून को भी इसी अस्पताल में जांच कराने आई थीं। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के शिमला में उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में ब्लड प्रेशर जांच कराई थी। उस समय अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अमन ने बताया था कि उनका ब्लड प्रेशर उच्च था, लेकिन बाकी स्वास्थ्य सामान्य था। जांच के बाद सोनिया गांधी दिल्ली लौट आईं और फिर अस्पताल में इलाज जारी रखा गया।

फरवरी महीने में भी कांग्रेस नेता को कुछ दिनों के लिए इसी अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया था, जहाँ उनकी सेहत पर डॉक्टरों की एक टीम की लगातार निगरानी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here