अहमदाबाद विमान हादसे के बाद उड़ानों की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को स्पाइसजेट की हैदराबाद-तिरुपति उड़ान को तकनीकी कारणों के चलते उड़ान भरने के बाद वापस हैदराबाद लौटना पड़ा।
यह विमान राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ था, लेकिन उड़ान के दौरान AFT बैगेज डोर लाइट में रुक-रुक कर संकेत मिलने लगे। हालांकि, पूरे समय विमान के केबिन में दबाव सामान्य बना रहा।
स्पाइसजेट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पायलटों ने वापसी का निर्णय लिया। विमान की लैंडिंग पूरी तरह सुरक्षित रही और यात्रियों को सामान्य प्रक्रिया के तहत विमान से उतारा गया। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह आपातकालीन लैंडिंग नहीं थी। यात्रियों की तिरुपति यात्रा को जारी रखने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है।