उड़ान के दौरान स्पाइसजेट फ्लाइट की खिड़की का फ्रेम उखड़ा, बड़ा हादसा टला

पुणे। स्पाइसजेट की गोवा से पुणे जा रही फ्लाइट SG-1080 में एक बड़ी तकनीकी चूक सामने आई है। उड़ान के दौरान विमान की एक खिड़की का फ्रेम ढीला हो गया, जिससे कुछ समय के लिए विमान में बैठे यात्रियों की जान पर बन आई। हालांकि, सौभाग्य से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और विमान सुरक्षित रूप से पुणे एयरपोर्ट पर उतर गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिस पर कई यात्रियों ने चिंता जताई है। वहीं, विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सफाई देते हुए कहा कि घटना से यात्रियों की सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और केबिन में दबाव पूरी उड़ान के दौरान सामान्य रहा। कंपनी के अनुसार, लैंडिंग के बाद खिड़की के ढीले फ्रेम की मरम्मत कर दी गई है।

यात्री का अनुभव: आधे घंटे बाद अचानक उखड़ा खिड़की का फ्रेम

फ्लाइट में सफर कर रहे यात्री मंदार सावंत ने बताया, “मैं गोवा से पुणे जा रहा था। मेरी पिछली सीट पर एक महिला अपने बच्चे के साथ बैठी थी। उड़ान भरने के करीब आधे घंटे बाद खिड़की का फ्रेम अचानक उखड़ गया। महिला घबरा गई। फ्लाइट अटेंडेंट ने तुरंत दोनों को पीछे की सीट पर बैठा दिया। अटेंडेंट ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन मरम्मत नहीं हो सकी और खिड़की को वैसे ही छोड़ दिया गया।”

DGCA की ओर से जांच के आदेश

हालांकि इस घटना को लेकर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि स्पाइसजेट के Q400 विमान पहले भी मेंटेनेंस संबंधी मुद्दों को लेकर DGCA की निगरानी में रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here