ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष विराम की अमेरिका द्वारा घोषणा किए जाने का सकारात्मक असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ दिखा। बाजार खुलते ही निवेशकों का भरोसा लौटता नजर आया और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने जबरदस्त छलांग लगाई।
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 900 अंक से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। शुरुआती 5 मिनट में ही सेंसेक्स ने 82,835.39 का उच्चतम स्तर छू लिया। इस उछाल के चलते निवेशकों ने अनुमानित रूप से 510,483.83 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया।

लगभग सभी शेयरों में तेजी
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 27 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि केवल 3 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। निवेशकों का रुझान तकनीकी, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर की ओर अधिक रहा।
यह तेजी बताती है कि अंतरराष्ट्रीय भू-राजनीतिक तनावों में नरमी का सीधा प्रभाव निवेशकों की भावना और बाजार की चाल पर पड़ता है।