नकली बीज-कीटनाशक बेचने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : शिवराज सिंह चौहान

रामपुर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार देश में उन्नत कृषि व्यवस्था और किसानों की समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। रामपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने किसानों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।

सोमवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रामपुर के मिलक क्षेत्र स्थित मोगा ढाबे पर पहुंचे, जहां उन्होंने कृषि से जुड़े मुद्दों पर किसानों के साथ बातचीत की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कृषि क्षेत्र में आने वाली अड़चनों को दूर करने का काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों, कृषि विज्ञान केंद्रों और किसानों को एकजुट होकर काम करना होगा ताकि खेती की लागत को कम कर, उत्पादन को बढ़ाया जा सके और किसानों की आमदनी में इजाफा हो।

कार्यक्रम के दौरान किसानों ने उन्हें बीज की गुणवत्ता, कीटनाशकों की उपलब्धता, सिंचाई, मिट्टी परीक्षण जैसी कई समस्याओं से अवगत कराया। किसानों ने यह भी बताया कि दुकानदार कीटनाशकों और बीजों की बिक्री में मनमानी करते हैं, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है।

इन समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री ने कहा कि इन चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए रिसर्च की आवश्यकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नकली बीज और कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाए जा रहे हैं और दोषी पाए जाने पर संबंधित कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

श्री चौहान ने यह भी कहा कि सरकार किसानों को आधुनिक तकनीक और उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके।

इस अवसर पर राज्य के कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, शहर विधायक आकाश सक्सेना, मिलक विधायक राजबाला, भाजपा जिला प्रभारी राजा वर्मा, जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार सहित कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here