वाशिंगटन/मॉस्को। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच गुरुवार को टेलीफोन पर अहम बातचीत हुई, जिसमें यूक्रेन में संघर्षविराम की संभावनाओं के साथ ही पश्चिम एशिया में ईरान और इज़राइल के बीच बढ़ते तनाव पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। यह दोनों नेताओं के बीच इस वर्ष की छठी आधिकारिक वार्ता मानी जा रही है।
राजनयिक समाधान पर जोर
रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि दोनों नेताओं ने मध्य पूर्व और यूक्रेन के हालात पर चर्चा की। बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने स्पष्ट रूप से कहा कि क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय विवादों का समाधान केवल शांतिपूर्ण, राजनीतिक और कूटनीतिक माध्यमों से ही संभव है।
ईरान-अमेरिका रिश्ते भी चर्चा में शामिल
बातचीत में ईरान और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों के साथ ही वैश्विक कूटनीतिक परिदृश्य के कई पहलुओं पर चर्चा की गई। क्रेमलिन के अनुसार, दोनों नेताओं ने हालिया घटनाक्रमों के प्रभाव और उनके संभावित समाधान पर आपसी राय साझा की।