मस्क और ट्रंप की तकरार के बीच टेस्ला की ब्रिटेन सेल में 14% उछाल

ब्रिटेन में जून माह के लिए नई कारों के रजिस्ट्रेशन आंकड़ों से पता चला है कि अमेरिकी ऑटो निर्माता टेस्ला की बिक्री में इस साल 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सोसाइटी ऑफ मोटर मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स (SMMT) की रिपोर्ट के अनुसार, जून में टेस्ला ने 7,719 वाहन बेचे, जबकि न्यू ऑटोमोटिव की गिनती से यह संख्या 7,891 यूनिट रही। इस वृद्धि के पीछे टेस्ला के अपडेटेड मॉडल Y की जून में शुरू हुई डिलीवरी प्रमुख योगदान देती है।

सर्वसमिति आंकड़ों के मुताबिक, जून 2024 में ब्रिटेन में कुल नई कारों का पंजीकरण 1,91,316 यूनिट हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 6.7% अधिक है। हालांकि, यह अभी भी कोविड-19 पूर्व स्तर से नीचे ही है, परन्तु यह जून का 2019 के बाद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन माना जा रहा है।

बढ़ी बैटरी वाहन की मांग
बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (BEV) की मांग भी जबरदस्त रूप से बढ़ी है। जून में BEV का रजिस्ट्रेशन 47,354 यूनिट तक पहुंचा, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 39% अधिक है। अब हर चार में से एक खरीदार इलेक्ट्रिक कार को प्राथमिकता दे रहा है।

चुनौतियां और प्रतिस्पर्धा
SMMT के मुख्य कार्यकारी माइक हॉज ने चेतावनी दी है कि यह वृद्धि अभी भी भारी छूट और मार्केटिंग-सहायता पर निर्भर करती है, और सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों से पीछे है। वहीं, चीन की EV निर्माता BYD की बिक्री in जून चार गुना बढ़कर 2,498 यूनिट दर्ज हुई। न्यू ऑटोमोटिव के अनुसार, फोर्ड ने इस वर्ष की पहली छमाही में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में सबसे तेज़ी दिखाई, जो पिछले वर्ष से चार गुना अधिक रही।

भविष्य की राह और नए व्यापार समझौते का लाभ
डेलॉइट विशेषज्ञ जेमी हैमिल्टन का मानना है कि EV बाजार को मौजूदा रफ्तार बनाए रखने के लिए चार्जिंग नेटवर्क को और विस्तारित तथा अधिक भरोसेमंद बनाना जरूरी होगा। इस सप्ताह लागू हुए अमेरिका–ब्रिटेन व्यापार समझौते से भी ब्रिटिश वाहन उद्योग को नई सक्सेस मिलने की उम्मीद है, क्योंकि अब वे अमेरिकी बाजार में वाहन पर टैक्स दर 27.5% से घटाकर 10% तक पेश कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here