सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, राजनाथ सिंह करेंगे अगुवाई

पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन में है। जहां इस मामले में अहम चर्चा के लिए केंद्र सरकार ने गुरुवार 24 अप्रैल को एक सर्वदलीय बैठक बुलाया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार इस अहम बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर सकते है। माना जा रहा है कि इस बैठक में पहलगाम हमले से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों, जैसे हालिया सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की जा सकती है। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इस बैठक को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। इस हमले से पूरा देश गमगीन है। ऐसे में केंद्र सरकार लगातार रूप से आतंक पर शिकंजा कसने और इस हमले की जवाबी कार्रवाई के लिए अपनी रणनीति तैयार कर रही है। 

पीएम मोदी ने CCS की बैठक की अध्यक्षता की

सीसीएस बैठक में लिए गए अहम निर्णय
आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर  कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुए। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी। मिस्री ने कहा कि आज शाम प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक हुई।

विदेश सचिव ने आगे बताया कि सीसीएस को पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। कई अन्य लोग घायल हुए थे। सीसीएस ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। 

ढाई घंटे तक चली सीसीएस की बैठक
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद आज शाम प्रधानंत्री आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल सहित कई शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए। यह बैठक ढाई घंटे तक चली। 

हम सब एक हैं और हम लड़ेंगे… बोले खरगे

बता दें कि इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि पहलगाम में हमले की घटना को लेकर विपक्ष सरकार के साथ है और दोषियों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करे.

उन्होंने कहा था कि यह भारतीय राज्य पर सीधा हमला है. पूरा देश सदमे में है. एक पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है. हमें इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. हम सब एक हैं और हम लड़ेंगे.

उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार के साथ समन्वय और सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है. हमने लगातार आतंकवाद और अलगाववाद का मुकाबला किया है और हमारे शीर्ष नेतृत्व ने इस लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति तक दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here