करोड़पति बनाने वाला शेयर फिर रफ्तार में, श्री अधिकारी ब्रदर्स में लौटी चमक

शेयर बाजार में कुछ स्टॉक्स ऐसे होते हैं जो निवेशकों को अप्रत्याशित लाभ देकर चर्चा में आ जाते हैं। श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड का शेयर एक बार फिर उसी राह पर लौटता दिखाई दे रहा है। 2024 में जहां इसने बेमिसाल रिटर्न से सबको चौंका दिया था, वहीं अब 2025 में इसकी वापसी ने निवेशकों की उम्मीदें फिर जगा दी हैं।

लगातार पांच सत्रों से 5% की तेजी

बुधवार को कंपनी के शेयर ने लगातार पांचवें कारोबारी दिन 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगाते हुए 828.50 रुपये पर क्लोजिंग दी। मंगलवार को भी इसी प्रकार यह शेयर सीमा तक पहुंचा था। पिछले एक महीने में यह 40 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है, जबकि बीते केवल पांच ट्रेडिंग सेशंस में ही इसमें 25% की उछाल देखी गई है।

2024 में दिया था रिकॉर्डतोड़ रिटर्न

जनवरी 2024 में जहां इस शेयर की कीमत महज 3 रुपये के करीब थी, वहीं दिसंबर के अंत तक यह 2200 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यानी इसने करीब 73,200 प्रतिशत का ऐतिहासिक रिटर्न दिया। यदि किसी निवेशक ने उस समय इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो उसकी पूंजी वर्ष के अंत तक 7.21 करोड़ रुपये हो जाती।

तेज गिरावट ने बढ़ाई थी चिंता

हालांकि, वर्ष 2024 के अंत में इस मल्टीबैगर स्टॉक में बड़ी गिरावट देखी गई। कुछ ही हफ्तों के भीतर यह 400 रुपये से नीचे लुढ़क गया, जिससे कई निवेशकों की पूंजी पर असर पड़ा और बाजार में बेचैनी बढ़ गई।

2025 में दिख रही नई तेजी

अब 2025 के मध्य तक यह शेयर फिर से तेजी पकड़ता नजर आ रहा है। लगातार अपर सर्किट और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी इसकी मजबूती का संकेत दे रही है। अब यह देखना रोचक होगा कि क्या यह स्टॉक फिर से मल्टीबैगर बनने की राह पर है।

क्या करती है कंपनी?

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड एक स्थापित मीडिया कंपनी है, जो टेलीविजन प्रसारण, फिल्म निर्माण, कंटेंट प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है। 1985 में स्थापित इस कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण लगभग 2100 करोड़ रुपये के आसपास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here