दिल्ली में सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चल रही है: आप का भाजपा पर तंज

दिल्ली में पुराने वाहनों को जब्त करने और मानसून के बीच कृत्रिम वर्षा कराने की योजना को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार को घेरा है। आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने इन फैसलों को अव्यावहारिक बताते हुए कहा कि यह सरकार नहीं, बल्कि ‘फुलेरा की पंचायत’ की तरह प्रशासन चला रही है।

‘पेट्रोल पंपों पर होगा विवाद’

भारद्वाज ने पुराने वाहनों को पेट्रोल पंपों पर जब्त करने की योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे पेट्रोल पंप कर्मियों और वाहन मालिकों के बीच टकराव की स्थिति पैदा होगी। उनका कहना है कि यह व्यवस्था व्यवहारिक नहीं है और पेट्रोल पंप मालिकों का संघ भी इसका विरोध कर रहा है।

‘बारिश में कृत्रिम वर्षा का क्या तुक?’

उन्होंने मानसून के दौरान कृत्रिम वर्षा कराने के प्रस्ताव पर भी निशाना साधा। भारद्वाज ने पूछा कि जब दिल्ली में पहले से ही रोज़ाना बारिश हो रही है, तो ऐसे में कृत्रिम बारिश की क्या जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह निर्णय भी बिना सोच-विचार के लिया गया है।

‘केजरीवाल ने जनादेश का सम्मान किया, भाजपा सिर्फ बहानेबाज़ी में लगी’

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हर बार जनादेश का सम्मान करते हुए काम किया है, जबकि भाजपा सरकार सिर्फ बहाने बना रही है और केजरीवाल को निशाना बना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आने वाले पांच वर्षों तक केवल आम आदमी पार्टी को दोष देती रहेंगी और काम नहीं करेंगी।

‘गड्ढों की मरम्मत केवल दिखावा’

दिल्ली की सड़कों की स्थिति पर भी आप नेता ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने केवल छोटे गड्ढों की मरम्मत की, जबकि बड़े गड्ढों को नज़रअंदाज़ कर दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा सरकार कब तक केजरीवाल सरकार को कोसकर अपनी नाकामी छिपाती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here