अब भी बाजार में मौजूद हैं हजारों करोड़ के ₹2000 के नोट: आरबीआई का खुलासा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोट को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है। आरबीआई के अनुसार, भले ही इन नोटों को दो वर्ष पूर्व चलन से हटाने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब भी 6,099 करोड़ रुपये मूल्य के नोट प्रचलन में हैं। हालांकि, ये नोट वैध मुद्रा बने हुए हैं और लेन-देन में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

गौरतलब है कि 19 मई 2023 को आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों को धीरे-धीरे प्रचलन से हटाने का निर्णय लिया था। उस समय कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट प्रचलन में थे। नवीनतम जानकारी के अनुसार, 30 जून 2025 तक इनमें से 98.29% नोट वापस आ चुके हैं।

बदलने और जमा कराने की सुविधा अब भी जारी

आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि अब भी नागरिक इन नोटों को देशभर के 19 आरबीआई इश्यू कार्यालयों में जाकर जमा करा सकते हैं या बदल सकते हैं। 9 अक्टूबर 2023 से यह सुविधा भी शुरू की गई है कि लोग इन नोटों को सीधे अपने बैंक खातों में जमा करवा सकते हैं।

डाकघर के ज़रिये भी जमा कर सकते हैं नोट

जो लोग आरबीआई कार्यालय या बैंक नहीं पहुंच सकते, उनके लिए डाकघर के माध्यम से भी नोट भेजने की व्यवस्था की गई है। कोई भी नागरिक देश के किसी भी डाकघर से 2000 रुपये के नोट आरबीआई के इश्यू ऑफिस को भेज सकता है। वहां से नोट उनके बैंक खाते में जमा कर दिए जाएंगे। यह विकल्प विशेष रूप से दूरदराज़ के इलाकों में रहने वालों के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहा है।

नोट को हटाने के पीछे का कारण

आरबीआई ने बताया कि 2000 रुपये के नोट विशेष परिस्थिति में जारी किए गए थे। वर्ष 2016 में नोटबंदी के बाद नकदी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इन्हें लाया गया था। वर्तमान में जब छोटे मूल्य के नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, तो इन बड़े मूल्य के नोटों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है। हालांकि, यह साफ किया गया है कि ये नोट अभी भी वैध हैं और उन्हें अस्वीकार नहीं किया जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here