सीनेट से ट्रंप का कर और खर्च सुधार विधेयक पारित, उपराष्ट्रपति के वोट से मिला बहुमत

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कर राहत और सरकारी खर्च में कटौती से जुड़ा बहुचर्चित विधेयक सोमवार को अमेरिकी सीनेट में बेहद करीबी अंतर से पारित हो गया। मतदान में जब पक्ष और विपक्ष में 50-50 वोट आए, तब उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने निर्णायक मत देते हुए बिल को मंजूरी दिलाई। इस बिल के विरोध में रिपब्लिकन पार्टी के तीन सांसद—थॉम थिलिस, सुजैन कॉलिन्स और रैंड पॉल—ने भी मतदान किया।

सीनेट में इस प्रस्ताव को लेकर रात देर तक तीखी बहस चली। रिपब्लिकन सदस्य जहां विधेयक के समर्थन में जुटे रहे, वहीं डेमोक्रेटिक सांसद इसे विफल करने के लिए लगातार संशोधन पेश करते रहे। विपक्षी नेताओं ने प्रस्तावित खर्च कटौती को आम जनता के हितों के खिलाफ बताया।

बिल पर पार्टी के भीतर ही मतभेद

दक्षिण डकोटा से रिपब्लिकन सीनेटर जॉन थून ने पार्टी के भीतर मतभेदों को सुलझाने की कोशिश की, खासतौर पर उन सांसदों के साथ जो ‘मेडिकेड’ में प्रस्तावित कटौती को लेकर चिंतित थे। उनका मानना है कि इससे लाखों अमेरिकी नागरिक स्वास्थ्य बीमा से वंचित हो सकते हैं। वहीं, कुछ अन्य सांसदों का तर्क था कि बढ़ते बजट घाटे को रोकने के लिए और अधिक कर कटौती जरूरी है। अब यह विधेयक अंतिम मंजूरी के लिए प्रतिनिधि सभा में जाएगा।

अब अगली कसौटी निचला सदन

रिपब्लिकन पार्टी के लिए अगली चुनौती है इस विधेयक को प्रतिनिधि सभा में पारित कराना, जहां उनके पास बहुमत तो है, लेकिन अंतर बहुत कम है। “वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट” नामक यह 940 पन्नों का प्रस्ताव ट्रंप के प्रमुख नीतिगत एजेंडों में से एक माना जा रहा है। पार्टी इसे राष्ट्रपति की छुट्टियों से पहले पारित कराना चाहती है।

ट्रंप ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सीनेट से विधेयक को पारित करने की अपील की थी। उन्होंने इसे “अपने तरह का सबसे महान और ऐतिहासिक विधेयक” बताया। उपराष्ट्रपति वेंस ने भी सीनेट सदस्यों से समर्थन का अनुरोध किया था।

प्रतिनिधि सभा में पास होना आसान नहीं

435 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में इस समय रिपब्लिकन के पास 220 सदस्य हैं और तीन सीटें रिक्त हैं। बहुमत के लिए 217 वोट की जरूरत है। डेमोक्रेट्स के पास 212 सदस्य हैं। यदि रिपब्लिकन के भीतर से पांच सांसद भी बिल के खिलाफ वोट देते हैं तो यह प्रस्ताव वहीं रुक सकता है। विश्लेषकों का मानना है कि पार्टी के रणनीतिकारों के लिए यह चुनौतीपूर्ण दौर है।

ट्रंप का बयान और प्रतिक्रिया

विधेयक के सीनेट से पास होने पर ट्रंप ने खुशी जताते हुए कहा, “मेरे कानों में संगीत बज रहा है। यह खास पल है और यह दर्शाता है कि मैं देशवासियों की परवाह करता हूं।” उन्होंने उपराष्ट्रपति वेंस की भूमिका की भी सराहना की।

विरोध भी हुआ तीखा

स्वतंत्र सांसद एंगस किंग ने बिल का जोरदार विरोध किया। विधेयक पास होने के बाद वे सदन से बाहर निकलते समय आक्रोश में दिखे और रिपब्लिकन सांसदों पर नाराज़गी जताते हुए कहा, “शर्म करो!”

एलन मस्क की चेतावनी

टेस्ला के सीईओ और कभी ट्रंप समर्थक रहे एलन मस्क ने इस प्रस्ताव को अमेरिका के लिए “विनाशकारी” बताया है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जो भी सांसद इस बिल का समर्थन करेंगे, उन्हें आगामी चुनावों में हराने के लिए वह अभियान चलाएंगे। मस्क ने बिल पास होने के अगले ही दिन नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा भी कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here