उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2025 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही बोर्ड ने टॉपर लिस्ट भी जारी कर दी है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के मेधावी छात्रों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। इस वर्ष यश प्रताप सिंह ने टॉप करके पूरे राज्य में नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि उनकी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 90.11% रहा। इंटरमीडिएट का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15% रहा।
12वीं की टॉपर लिस्ट
यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 में कुल पास प्रतिशत 81.15% रहा। इस वर्ष महक जायसवाल ने प्रयागराज से 97.20% अंक प्राप्त कर टॉप किया। दूसरे स्थान पर साक्षी, आदर्श यादव, शिवानी सिंह, और अनुष्का सिंह रहे, सभी ने 96.80% अंक हासिल किए। तीसरे स्थान पर मोहनी रहीं, जिन्होंने 96.40% अंक प्राप्त किए।
इस साल 10वीं के टॉपर्स
यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में कुल पास प्रतिशत 90.11% रहा, जो कि एक शानदार प्रदर्शन है। इस परीक्षा में यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंक प्राप्त कर जालौन जिले से टॉप किया। दूसरे स्थान पर अंशी (इटावा) और अभिषेक यादव (बाराबंकी) रहे, दोनों ने 97.67% अंक हासिल किए। तीसरे स्थान पर ऋतु गर्ग (मुरादाबाद), अर्पित वर्मा (सीतापुर), और सिमरन गुप्ता (जालौन) ने 97.50% अंकों के साथ स्थान पाया।
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- यहां 10वीं रिजल्ट 2025/ 12वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
- मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब चेक करें और डाउनलोड करें.
CM योगी ने जताया आभार