यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित, मिर्जापुर के सूरज पटेल टॉपर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए गए। राजधानी स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम में झांसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राकेश पांडे, प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एम.पी. अग्रवाल मौजूद रहे।

इस वर्ष की परीक्षा में मिर्जापुर के सूरज पटेल ने सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर रहीं भदोही की शीबा प्रवीण और तीसरे स्थान पर जौनपुर की शिवांगी यादव ने जगह बनाई है।

अन्य शीर्ष स्थान प्राप्त करने वालों में मऊ (घोसी) के प्रमोद कुमार यादव चौथे, बिहार के अररिया जिले के युगेश प्रसाद साहा पांचवें, शाहजहांपुर के रमेश कुमार शर्मा छठे, मेरठ के रविंदर कुमार त्यागी सातवें, उन्नाव के विवेक शुक्ला आठवें, अलीगढ़ के अंजनी कुमार मिश्रा नौवें तथा वाराणसी के रामलोचन पटेल दसवें स्थान पर रहे।

गौरतलब है कि यह प्रवेश परीक्षा एक जून को प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर संपन्न हुई थी। सफल अभ्यर्थियों के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया जुलाई में आयोजित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here