त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना दो मई से शुरू होगी। 75 जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 12,89,830 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने का दावा किया है।
पंचायत चुनाव के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में बनाए गए मतगणना स्थलों पर रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना स्थलों के बाहर और अंदर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। वहीं कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतगणना टेबलों के बीच भी दो गज की दूरी बनाने का दावा किया गया है। पंचायत चुनाव के परिणाम रविवार देर शाम से आना शुरू हो जाएंगे। ग्राम पंचायत प्रधान और वार्ड सदस्य के नतीजे देर रात तक जारी हो जाएंगे। जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव की तस्वीर तीन मई तक साफ होगी।