दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में एक कुख्यात अपराधी रोमिल वोहरा मारा गया। यह मुठभेड़ गुरुग्राम में दिल्ली-हरियाणा सीमा के पास डेरा मंडी क्षेत्र में हुई। रोमिल पर यमुनानगर के तिहरे हत्याकांड और कुरुक्षेत्र के शांतनु मर्डर केस समेत कई गंभीर आरोप थे। हरियाणा पुलिस ने उस पर ₹1 लाख का इनाम घोषित किया था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 24 जून 2025 की सुबह विशेष सूचना के आधार पर दिल्ली स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ की टीमों ने घेराबंदी की। जब पुलिस ने रोमिल को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ और बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कौन था रोमिल वोहरा?
रोमिल काला राणा और नोनी राणा गैंग का सक्रिय सदस्य था। कुरुक्षेत्र और यमुनानगर की चर्चित हत्याओं में उसकी भूमिका सामने आई थी। वह दिल्ली में अवैध हथियारों से जुड़े एक मामले में भी वांछित था।