एजबेस्टन में चमके यशस्वी, सिर्फ 12 पारियों में रोहित से आगे निकले

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जड़ा और एक बार फिर अपनी जबरदस्त फॉर्म का परिचय दिया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन जायसवाल ने भारतीय पारी को ठोस शुरुआत दिलाई।

12 पारियों में ही रचा इतिहास

जायसवाल ने पहली पारी में 59 गेंदों पर अपना 11वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। शुरुआत में संयम से खेलने के बाद उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया और इंग्लिश गेंदबाज़ों को दबाव में ला दिया। हेडिंग्ले टेस्ट में शतक जड़ने के बाद एजबेस्टन में भी वो बड़ी पारी की ओर अग्रसर दिखे। लंच तक वह 62 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इस अर्धशतक के साथ उन्होंने बतौर भारतीय सलामी बल्लेबाज़ SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे अधिक बार 50+ स्कोर बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। रोहित ने SENA देशों में ओपनर के तौर पर 18 पारियों में चार बार 50 से ज्यादा रन बनाए थे, जबकि जायसवाल ने यह उपलब्धि सिर्फ 12 पारियों में ही हासिल कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here