कनाडा में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से गर्मजोशी भरी मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का आत्मीयता से अभिवादन किया। इस दौरान मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुस्कराते हुए कहा, “आप सबसे बेहतरीन हैं, मैं आपकी तरह बनने की कोशिश कर रही हूं।” प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर मुस्कराते हुए ‘थम्स अप’ का इशारा किया।
मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
यह मुलाकात सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में है। दोनों नेताओं के बीच हुए इस संवाद और हाथ मिलाते हुए वीडियो ने इंटरनेट पर खूब लोकप्रियता हासिल की है। यह क्षण दोनों देशों के बीच गहराते रिश्तों का प्रतीक बन गया है।
भारत-इटली रिश्ते होंगे और प्रगाढ़: पीएम मोदी
बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारत और इटली की मित्रता भविष्य में और सुदृढ़ होगी, जिससे दोनों देशों के नागरिकों को लाभ मिलेगा।” वहीं प्रधानमंत्री मेलोनी ने भी अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि इटली और भारत के बीच गहरी मित्रता है, जो लगातार मजबूत हो रही है।
पहले भी दिख चुकी है दोनों नेताओं की करीबी
यह पहला अवसर नहीं है जब दोनों नेताओं की आत्मीयता सामने आई हो। इससे पूर्व दुबई में आयोजित कॉप-28 सम्मेलन में दोनों ने साथ में एक सेल्फी ली थी, जिसे मेलोनी ने पोस्ट करते हुए लिखा था– “COp28 में अच्छे दोस्त – Melodi”। यह मैत्रीपूर्ण संबंध अब द्विपक्षीय सहयोग को ऊर्जा, उद्योग और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में भी विस्तार दे रहा है।
भारत-इटली संबंधों की ओर बढ़ते कदम
दोनों देशों के बीच यह सौहार्दपूर्ण रिश्ता सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि राजनयिक स्तर पर भी मजबूती की दिशा में संकेत करता है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह संबंध आने वाले समय में रणनीतिक सहयोग और व्यापारिक साझेदारियों को नई ऊंचाई देगा।
Read News: क्रोएशिया में ऐतिहासिक समझौते, पीएम मोदी बोले- आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा खतरा