लड्डू गोपाल के साथ पर्यटकों को ताजमहल में नहीं मिला प्रवेश

सोमवार को ताजमहल में जयपुर के पर्यटकों का दल अपने साथ लड्डू गोपाल को लेकर पहुंचा। पश्चिमी गेट से ताजमहल में प्रवेश करने पर डीएफएमडी पर चेकिंग के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने लड्डू गोपाल केसाथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी। इस पर पर्यटक मायूस हो गए। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के मुताबिक ताजमहल में धार्मिक वस्तुएं अंदर नहीं ले जाई जा सकतीं। पहले भी पर्यटकों को नियम विरुद्ध प्रवेश नहीं दिया गया था। 

मथुरा और वृंदावन के मंदिरों में दर्शन के बाद सोमवार दोपहर बाद जयपुर के पर्यटक गौतम अपने परिवार के साथ हिंडोले में लड्डू गोपाल को लेकर पहुंचे। लड्डू गोपाल को सीआईएसएफ जवानों ने चेकिंग के दौरान बाहर रखकर आने को कहा। इस पर गौतम और उनका परिवार इससे मायूस हो गया। उन्हें बताया गया कि ताजमहल में धार्मिक प्रतीक चिन्ह, वस्तुएं प्रतिबंधित हैं। 

दुकान में रखे लड्डू गोपाल, तब मिला प्रवेश 

एएसआई की वेबसाइट पर यह सूची प्रदर्शित की गई है। इस पर गौतम और उनके परिजनों ने पश्चिमी गेट की दुकान में लड्डू गोपाल को रखा और ताज में प्रवेश किया। गौतम के मुताबिक लड्डू गोपाल उनके परिवार के सदस्य के तौर पर हैं और विमान से लेकर हर जगह उन्हें अब तक साथ ले गए। केवल ताजमहल पर उन्हें रोका गया है। 

हिंदूवादी संगठनों ने अनशन की दी चेतावनी

लड्डू गोपाल को ताज में प्रवेश न मिलने पर राष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने सीआईएसएफ के जवानों और ताजमहल के अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर उन्होंने ताजमहल परिसर में अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। हिंदू महासभा अध्यक्ष संजय जाट ने कहा कि ताजमहल में प्रवेश के नियमों में मनमानी की जा रही है। यह अपमानजनक है। कहीं पर भी लड्डू गोपाल के आने-जाने पर रोक नहीं है। यह आस्था से जुड़ा मामला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here