टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपनी लोकप्रिय फॉर्च्यूनर मॉडल लाइनअप का किया विस्तार

Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) ने भारत में अपनी लोकप्रिय Fortuner (फॉर्च्यूनर) मॉडल लाइनअप का विस्तार किया है। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी का एक नया रेंज-टॉपिंग वैरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इस मॉडल का नाम Toyota Fortuner GR Sport (टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट) है और इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 48.43 लाख रुपये रखी गई है। यह Fortuner Legender 4X4 से करीब 3.8 लाख रुपये महंगी है। कंपनी ने एसयूवी के इस नए वैरिएंट को कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ उतारा है। साथ ही इसमें कई नए फीचर्स अपग्रेड और कुछ मैकेनिकल बदलावों भी किए गए हैं। 

Toyota Fortuner GR Sport

इंजन और पावर
नई Toyota Fortuner GR-S के टॉप-एंड वैरिएंट के सस्पेंशन सेटअप को रीट्यून किया गया है। हालांकि, इसमें वही 2.8-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 3,000 – 3,400 rpm पर 201 bhp की पीक पावर और 1,600 – 2,800 rpm के बीच 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Fortuner GR Sport वैरिएंट को एक्सक्लूसिव रूप से 4WD सिस्टम के साथ पेश किया गया है। 

Toyota Fortuner GR Sport

फीचर्स
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट की स्टैंडर्ड फीचर लिस्ट में जेस्चर-कंट्रोल वाले टेलगेट, लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल ऑडियो सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, 7 एयरबैग और बहुत कुछ शामिल हैं। 

Toyota Fortuner GR Sport

क्या है नया
नई Toyota Fortuner GR Sport एसयूवी लीजेंडर पर आधारित है। फॉर्च्यूनर के रेगुलर मॉडल की तुलना में इसका लुक काफी अलग है। इसमें नए एयर डैम, जीआर बैजिंग और फ्रंट एंड पर नए फॉग लैंप क्लस्टर के साथ एक नए डिजाइन के बम्पर मिलते हैं।

जबकि डार्क फिनिश के साथ इसके ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स Legender के जैसे ही दिखते हैं। लेकिन इसमें थोड़ा नए डिजाइन के रियर बम्पर और टेललैंप्स के बीच चलने वाली बॉडी-कलर्ड ट्रिम स्ट्रिप मिलती है। नया Toyota Fortuner GR-S वैरिएंट GR लोगो वाले रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ आती है।

Toyota Fortuner GR Sport

इंटीरियर
ब्लैग लेदर सीट्स के साथ इंटीरियर स्पोर्टियर दिखता है और रेड स्टिचिंग के साथ सुएड अपहोलस्ट्री मिलती है। हेडरेस्ट और स्टीयरिंग व्हील में GR लोगो दिया गया है। इसके सेंटर कंसोल और इंस्ट्रूमेंट पैनल में अलग-अलग ट्रिम फिनिश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here