यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, 15 अधिकारियों को किया इधर से उधर

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार देर रात राज्य कर विभाग में 15 अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए। सोनभद्र के अपर आयुक्त ग्रेड वन लक्ष्मीकांत त्रिपाठी को अपर आयुक्त ग्रेड वन प्रयागराज के पद पर भेजा गया है। मुजफ्फरनगर में तैनात उपयुक्त बृजेश कुमार को प्रोन्नत करते हुए संयुक्त आयुक्त एस आई बी वाराणसी प्रथम के पद पर तैनात किया गया है। आगरा में उपायुक्त टैक्स ऑडिट रमेश कुमार सिंह को प्रोन्नत कर संयुक्त आयुक्त कानपुर के पद पर भेजा गया है।

मिर्जापुर में तैनात अपर आयुक्त ग्रेट 2 शरद कुमार शुक्ला को अपर आयुक्त ग्रेड टू अपील के पद पर सोनभद्र का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आगरा में तैनात उपायुक्त टैक्स ऑडिट रमेश कुमार सिंह को प्रोन्नत करते हुए संयुक्त आयुक्त कार्यपालक कानपुर द्वितीय के पद पर भेजा गया है। 

अयोध्या के अपर आयुक्त ग्रेट 2 अपील 1 जयशंकर सहाय को अपील टू का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर आयुक्त ग्रेट 2 धर्मवीर सिंह को अपर आयुक्त अपील 3 गाजियाबाद के पद पर जिम्मेदारी दी गई है। अंजनी कुमार अग्रवाल को लखनऊ से गाजियाबाद अपर आयुक्त एसआईबी का चार्ज दिया गया है। 

लखनऊ में तैनात अपर आयुक्त ग्रेट 2 कैलाश नाथ पाल को कानपुर भेजा गया है। मोनू त्रिपाठी को ग्रेट 2 प्रयागराज से गाजियाबाद स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह दीनानाथ का ट्रांसफर अपर आयुक्त ग्रेट 2 अयोध्या से प्रयागराज किया गया है। मुजफ्फरनगर में तैनात अपर आयुक्त ग्रेट 2 बृजेश कुमार को वाराणसी भेजा गया है।

वाराणसी में संयुक्त आयुक्त सब अनिल कुमार सिंह को अपर आयुक्त ग्रेट 2 लखनऊ के पद पर ट्रांसफर किया गया है। इस धनंजय शुक्ला को अपर आयुक्त राज्य कर मुख्यालय की जिम्मेदारी के साथ अपर आयुक्त ग्रेड वन लखनऊ जोन प्रथम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here