गणतंत्र दिवस पर मदरसे में शान से फहराया गया तिरंगा, बच्चों ने रैली निकाल कर दिया एकता का संदेश

पन्ना के मदरसा, जामिया उम्मुल मौमनीन हाजी बिल्डिंग के सामने शाही जामा मस्जिद सदर सलमान मारूफ और शहर काजी मुईजुद्दीन नदवी ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मदरसा में तिरंगा फहराया।

जिसके बाद भारत में एकता, अमन चैन, कायम रहे इसके लिए तकरीर पेश की और हिन्दुस्तान की शान पर गीत गाए। हाफिज रमजान, सुहैल, हाफिज और गुफरान ने इस द्वारान देश भक्ति गीत पेश किया है।

मदरसे के बच्चों ने तिरंगा लेकर गली कूंचों से होते हुए धाम मोहल्ला से शहर में घूमते हुए गांधी चौक पहुंचे। जहां हांथों में तिरंगा लहराते और सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा का गीत गाते हुए रैली निकाली।

इस दौरान मौलाना मोइनुद्दीन नदवी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा का पैगाम दिया। इसके साथ ही उन्होंने पूरी दुनिया में अमन और शांति बनी रहने की दुआ मांगी। उन्होंने बताया कि जब मदरसा बना है तब से 15 अगस्त और 26 जनवरी को यह कार्यक्रम मनाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here