त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने 48 और कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

दिल्ली। आगामी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की है। अगरतला के विधायक सुदीप रॉय बर्मन को पार्टी ने एक बार फिर से अगरतला से ही उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि सुदीप रॉय बर्मन भाजपा सरकार में मंत्री रहे हैं। कांग्रेस इस बार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के साथ गठबंधन कर राज्य में अगला विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है।

माकपा नीत वाम मोर्चे ने इस सप्ताह की शुरुआत में विधानसभा की 60 में से 47 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। 47 सीटों में से CPI (M) 43 सीटों के लिए चुनाव लड़ेगी, जबकि अन्य वाम दल – CPI, RSP, फॉरवर्ड ब्लॉक एक-एक उम्मीदवार खड़ा करेंगे। वाममोर्चा ने 24 नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि कांग्रेस-सीपीआई (M) गठबंधन राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण बदलाव है, क्योंकि कांग्रेस वाम मोर्चे की मुख्य विपक्षी थी, जिसने 2018 में भाजपा से हारने से पहले 25 वर्षों तक त्रिपुरा पर शासन किया था।

2018 विधानसभा चुनाव में 60 सीटों में से 35 सीटों पर भाजपा, 16 पर सीपीआई (एम), 8 सीटों पर इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को 2018 के चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी। बता दें कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 16 फरवरी को होने हैं और वोटों की गिनती दो मार्च को होगी।

भाजपा ने भी जारी की अपनी पहली सूची

बीजेपी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है कुल 60 सीटों में से 48 पर बीजेपी के उम्मीदवार घोषित हो गए हैं और 12 उम्मीदवारों के नाम की जल्द घोषित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा टाउन बोरडोवली सीट से चुनाव लड़ेंगे।

सीएम के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक धनपुर से, एमडी मोबोशर अली कैलाशहर से पार्टी में शामिल हुए, राज्य बीजेपी प्रमुख राजीव भट्टाचार्य बनमालीपुर से चुनाव लड़ेंगे।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक 27 जनवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई थी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और सीईसी के अन्य सदस्य मौजूद थे। त्रिपुरा में भाजपा ने पहली बार 2018 में सरकार में आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here