Triumph Rocket 3 GT Launch Date: ट्रायम्फ रॉकेट 3 जीटी की लॉन्च डेट का खुलासा, जानें कब होगी लॉन्च

बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने इस बात का खुलासा कर दिया कि कंपनी अपनी नई बाइक ट्रायम्फ रॉकेट 3 जीटी को भारतीय बाजार में 10 सितंबर 2020 के लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने एक टीजर वीडियो के जरिए यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि रॉकेट 3 जीटी टूरिंग-फ्रेंडली कूजर बाइक है।

इस बाइक को कंपनी की रॉकेट 3 आर बाइक के साथ भारतीय बाजार में बेचा जाएगा। रॉकेट 3 आर भारत में 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेची जा रही है। नई रॉकेट 3 जीटी के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें फॉरवर्ड-सेट फुटरेस्ट दिया गया है।

यह फुटरेस्ट एडजस्टेबल है, इसके साथ ही इसमें नया हैंडलबार दिया गया है, जिसे चालक के अनुसार आगे पीछे किया जा सकता है। इस बाइक में पिलियन राइडर के लिए बैकरेस्ट के साथ एडजस्टेबल फुटबेग दिया है। इस बाइक में हीटेड ग्रिप को स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है।

नई ट्रायम्फ रॉकेट 3 जीटी की सीट हाइट को रॉकेट 3 आर के मुकाबले 24 मिलीमीटर कम रखा गया है और इसके वजन को रॉकेट 3 आर के मुकाबले 3 किलोग्राम ज्यादा 294 किलोग्राम रखा गया है। इस बाइक में कंपनी ने बेहद ताकतवर इंजन का इस्तेमाल किया है।

इसके इंजन की बात करें तो इस ट्रायम्फ रॉकेट 3 जीटी में 2,500 सीसी, इन-लाइन 3-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 165 बीएचपी की पॉवर और 4,000 आरपीएम पर 221 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

आपको बता दें कि इस बाइक का टॉर्क बाकी सभी प्रोडक्शन बाइकों से सबसे ज्यादा है। यह एक शाफ्ट-ड्रिवेन मोटरसाइकिल है और इसमें बाई-डायरेक्शन क्विक-शिफ्टर के विकल्प के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।

कंपनी ने इस बाइक के अगले पहिये में 47 मिलीमीटर शोवा फोक्स का इस्तेमाल किया है, जबकि पीछे पिग्गीबैक रिज़रवियर के साथ शोवा मोनोशॉक का इस्तेमाल किया है। यह दोनों ही फुली एडजस्टेबल हैं। इस बाइक में चार राइडिंग मोड रोड, रेन, स्पोर्ट और राइडर मोड दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here