आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़ी बस में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 5 लोगों की मौत

फिरोजाबाद. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर मंगलवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए. फिरोजाबाद (Firozabad) जनपद के थाना नगला खंगार क्षेत्र में खराब होने की वजह से सड़क किनारे खड़ी डबल डेकर बस में एक डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान से लखनऊ जा रही बस थाना नगला खंगार क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेसवे के 61 किलोमीटर माइलस्टोन के पास खराब हो गई. इसमें बीच पीछे से आ रही तेज रफ़्तार डीसीएम बस में जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डीसीएम के ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ.

इनकी हुई मौत

डीसीएम के ड्राइवर रेशम थापा, निवासी नेपाल, परिचालक आनंद की मृत्यु हो गई. इसके अलावा बस ड्राइवर रामसेवक जो अलीनगर दरभंगा का रहने वाला है उसकी भी मौत हो गई है. दो मृतक अज्ञात हैं, जो बस में सवार थे. दो घायलों में एक बस का परिचालक प्रकाश है जो मूलतः झंझारपुर थाना बीजा जनपद मधुबनी का रहने वाला है और दूसरा घायल आरिफ खान निवासी ग्राम हिम्मतपुर थाना ठठिया जनपद कन्नौज का रहने वाला है. दोनों घयलों को सैफई भेजा गया है.

सीएम योगी ने जताया दुःख

फिरोजाबाद में हुई मार्ग दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ दुख जताया है. साथ ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंच कर पीड़ितों की सहायता करने के निर्देश दिए. घायलों को भी बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here