गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम ट्रंप प्रशासन ने बदला, अब कहलाएगा ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर आधिकारिक रूप से “गल्फ ऑफ अमेरिका” कर दिया है. इनके अलावा अलास्का में समुद्र तल से 20 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित माउंट डेनाली का नाम भी माउंट मकेनली कर दिया गया है. इनके नाम बदलने का ऐलान ट्रंप ने पहले अपने चुनावी वादे और फिर अपने पहले संबोधन में किया था. 

अमेरिका में इस्तेमाल की जाने वाली खाड़ी (गल्फ) का नाम बदलना एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के पहले दिन 617,800 वर्ग मील में फैले गल्फ ऑफ मेक्सिको और अलास्का के 20,000 फुट ऊंचे पहाड़ का नाम डेनाली से बदलकर माउंट मकेनली करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए थे. ओबामा प्रशासन ने 2015 में आधिकारिक तौर पर इस पहाड़ का नाम डेनाली रखा था.

फ्लोरिडा पहले ही कहने लगा था ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’

फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने पहले ही “गल्फ ऑफ अमेरिका” नाम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था. उन्होंने सर्दी की चेतावनी जारी करते हुए गल्फ ऑफ मेक्सिको को ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ के रूप में संबोधित किया था, जिसमें कहा गया कि कम दबाव का एक क्षेत्र “गल्फ ऑफ अमेरिका” को पार कर फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा है.

बदला हुआ नाम पुकारना, अन्य देशों की मर्जी!

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा नाम बदलने का असर किसी अन्य देश पर नहीं पड़ेगा और किसी अन्य देश को ऐसा करने की जरूरत भी नहीं है. आसान भाषा में कहें तो गल्फ ऑप मेक्सिको को ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ कहना किसी अन्य देश, ट्रंप प्रशासन या अमेरिकी लोगों की अपनी आस्था का विषय हो सकता है.

अमेरिकी दस्तावेजों में अगले 30 दिनों में बदले हुए नामों को दर्ज करने की प्रक्रिया चलेगी. मसलन, अबतक समुद्री क्षेत्रों के नामकरण के लिए कोई औपचारिक अंतर्राष्ट्रीय समझौता या प्रोटोकॉल नहीं है. 16वीं सदी की बात है जब गल्फ ऑफ मेक्सिको नाम का इस्तेमाल सबसे पहले किसी स्पेनिश ने किया था, जब पहली बार मैप पर इस नाम को दर्ज किया गया था. हालांकि, अमेरिका की खोज ही 18वीं सदी (1776) में हुई.

अमेरिका का नाम बदलने जाने का सुझाव!

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने नाम बदले जाने से पहले मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमारे लिए और पूरे विश्व के लिए यह अभी भी मेक्सिको की खाड़ी है.” उन्होंने ट्रंप को जैसे को तैसा जवाब देते हुए यह भी कहा, “अमेरिका का नाम बदलकर अमेरिका मेक्सिकाना या मैक्सिकाना अमेरिका रख देना चाहिए.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here