ट्विटर ने एलन मस्क पर लगाया समझौते के उल्लंघन का आरोप

टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क के लिए ट्विटर को खरीदना काफी मुश्किल साबित होता जा रहा है। दरअसल, हाल ही में उन्होंने एलान किया था कि कंपनी की ओर फेक यूजर्स को लेकर गलत जानकारी दिए जाने की वजह से यह पूरा समझौता रोक दिया गया है। इसके बाद ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने कुछ ट्वीट्स के जरिए अप्रत्यक्ष तौर पर मस्क पर निशाना साधा था। अब ताजा घटनाक्रम में ट्विटर ने एलन मस्क पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कुछ ट्वीट्स के जरिए कंपनी के साथ हुआ नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट (गैर-प्रकटीकरण समझौता) तोड़ा है। 

एलन मस्क ने रविवार को खुद ट्वीट कर खुलासा किया कि ट्विटर की लीगल टीम ने उन्हें सूचना दी है कि उन्होंने फेक यूजर्स का पता लगाने के लिए रैंडम सैंपल का खुलासा कर के कंपनी के साथ हुए नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है। गौरतलब है कि मस्क ने शनिवार को कुछ ट्वीट्स में बताया था कि वे फेक यूजर्स और बॉट्स का पता लगाने के लिए फॉलोअर्स की जांच करवाएंगे। इस जांच में सैंपल साइज 100 यूजर्स का रहेगा। यानी सर्वे में यह पता लगाया जाएगा कि ट्विटर पर प्रति 100 यूजर्स में कितने यूजर्स फेक हैं। 

किस बात पर हो रहा पूरा विवाद?
पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एलन मस्क के ट्विटर पर अधिकतर फॉलोअर्स फर्जी हैं। ऑडियंस रिसर्च टूल SparkToro की रिपोर्ट में कहा गया था कि सेलिब्रिटी अकाउंट्स के फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए बॉट और फेक अकाउंट्स की मदद ली जाती है।

रिपोर्ट के दावे के मुताबिक फर्जी फॉलोअर्स वाले अकाउंट की लिस्ट में एलन मस्क का ट्विटर अकाउंट सबसे ऊपर है। फर्जी फॉलोअर्स को चेक करने के लिए रैंडम सैंपल डाटा कलेक्ट किया गया था और अब इसी रैंडम सैंपल डाटा कलेक्शन को लेकर एलन मस्क ने एक बड़ा बयान दिया है। एलन मस्क ने रैंडम सैंपलिंग की घोषणा की है।

एलन मस्क ने एक ट्वीट के जरिए कहा था कि उनकी टीम अपने प्लेटफॉर्म पर ट्विटर के अकाउंट के 100 फॉलोअर्स की ‘रैंडम सैंपलिंग’ करेगी। उन्होंने कहा, ‘मैं रैंडम सैंपलिंग के लिए लोगों को भी आमंत्रित करता हूं और देखता हूं कि वे क्या खोजते हैं।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि गिनती के बाद बॉट्स बहुत गुस्से में हैं। बता दें कि एलन मस्क के ट्विटर पर करीब 9.3 करोड़ फॉलोअर्स हैं। 

फर्जी अकाउंट्स की जारी के बाद मस्क ने रोक दी थी डील
ट्विटर के करीब 6.17 करोड़ अकाउंट को लेकर कहा जा रहा है कि ये अकाउंट स्पैम या नकली हैं और इनका पता लगाने के लिए ही रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। ट्विटर की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 की पहली तिमाही के दौरान उसके प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट की संख्या 5 फीसदी से भी कम रही है। कंपनी की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस अवधि में 22.9 करोड़ यूजर्स ने उसे विज्ञापन दिए हैं।

गौरतलब है कि एलन मस्क ने पिछले महीने ही ट्विटर को खरीदा है, लेकिन शुक्रवार को उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि यह सौदा फिलहाल रोक दिया गया है। इसके पीछे उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की लंबित जानकारी को कारण बताया है। मस्क ने कहा कि यह गणना बताती है कि प्लेटफॉर्म पर फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की संख्या पांच फीसदी से कम है। 

ट्विटर सीईओ ने मस्क पर कसा था तंज
एलन मस्क की ओर से ट्विटर समझौते पर रोक की बात सामने आने के बाद कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल खुल कर सामने आए हैं। उन्होंने चुटीले अंदाज में कई तंज कसे हैं। दरअसल, पिछले दिनों खबरें सामने आई थीं कि एलन मस्क पराग अग्रवाल के काम से खुश नहीं हैं। उन्होंने लिखा, पिछले कई हफ्तों में बहुत कुछ हुआ है। मैंने कंपनी पर ध्यान केंद्रित किया और सार्वजनिक रूप से कभी कुछ नहीं कहा। हालांकि, अब मैं ऐसा करूंगा। उन्होंने कहा, हमने अपने शीर्ष नेतृत्व और संचालन में बदलाव की घोषणा की है। हर किसी के लिए बदलाव हमेशा कठिन होते हैं। इस दौरान कुछ लोग कह रहे हैं एक ‘लेम डक’ सीईओ ये बदलाव क्यों करेगा। 

‘हमारा काम हर दिन ट्विटर को मजबूत बनाना’ 
पराग अग्रवाल ने कहा, सभी सवालों का छोटा सा जवाब है। मुझे उम्मीद है कि जब सौदा अंतिम मुकाम पर पहुंच जाएगा तो हमें सभी परिदृश्यों के लिए तैयार रहने की जरूरत है। मैंने हमेशा वही किया है, जो ट्विटर के लिए सही हो। मैं ट्विटर के नेतृत्व व संचालन के लिए जवाबदेह हूं। हमारा काम हर दिन इसे मजबूत बनाना है। उन्होंने आगे कहा, हमें अपने काम पर गर्व है। कोई भी यहां सिर्फ दिखाने भर के लिए काम नहीं करता। कंपनी के भविष्य के स्वामित्व के बावजूद हम यहां ग्राहकों, भागीदारों, शेयरधारकों और आप सभी के लिए एक उत्पाद और व्यवसाय के रूप में ट्विटर में सुधार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here