ट्विटर ने की घोषणा- 8 डॉलर में मिलेगा ब्लू टिक

ट्विटर पर वेरिफिकेशन के बाद मिलने वाले बैज ‘ब्लू टिक’ के लिए यूजर्स को अब हर महीने आठ डॉलर देने होंगे। हाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खरीदने वाले दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने यह घोषणा की। हालांकि, इस निर्णय की कई लोगों ने आलोचना की है और नाराजगी जताई है। वहीं ट्विटर की इस घोषणा पर भारत का भी रिएक्शन आ गया है। भारत का कहना है कि उसे ट्विटर की इस नई प्रक्रिया के बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। ट्विटर द्वारा ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर प्रति माह चार्ज करने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पत्रकारों से कहा, “हमें पेड सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है… जब भी यह लागू हो जाएगा तो हम इस सब्सक्रिप्शन सर्विस की रूपरेखा के आधार पर कोई फैसला लेंगे।” 

बता दें कि विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क ने लंबे विवाद के बाद 27 अक्टूबर को 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया था। उन्होंने कमान संभालते ही कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल और कानूनी मामलों और नीति प्रमुख विजया गड्डे समेत चार शीर्ष अधिकारियों को भी निकाल दिया था। मस्क ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘लोगों को पावर! ‘ब्लू टिक’ के लिए प्रति माह आठ डॉलर।’’

ट्विटर जानीमानी हस्तियों के अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए ब्लू टिक बैज का इस्तेमाल करता है, ताकि आम लोगों को अकाउंट की वैधता के बारे में पता चल सके। हालांकि, ब्लू टिक के लिए शुल्क लेने का मस्क का निर्णय लेखक स्टीफन किंग समेत कई यूजर्स को रास नहीं आ रहा, जो लंबे समय से मंच पर है। स्टीफन के मंच पर लगभग 70 लाख ‘फॉलोवर्स’ हैं।

ट्विटर के नए मालिक उद्योगपति एलन मस्क ने कहा है कि यह सोशल मीडिया मंच इंटरनेट पर सबसे दिलचस्प स्थान है। मस्क ने ट्वीट किया, ‘‘ट्विटर इंटरनेट पर सबसे दिलचस्प स्थल है, यही वजह है कि आप अभी इस ट्वीट को पढ़ रहे हैं।’’ इससे पहले उन्होंने ट्वीट करके कहा था, ‘‘लेफ्ट-राइट दोनों ओर से एक साथ हमला होना अच्छा संकेत है। आपको वही मिलता है जिसका आप भुगतान करते हैं।’’ मस्क ने कहा कि ब्लू टिक के जरिए यूजर्स से जुटाए जाने वाले मासिक भुगतान से कंपनी मंच पर कंटेंट बनाने वाले लोगों (क्रिएटर्स) को पुरस्कृत कर सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here