ट्विटर ने बदला अपना लोगो, ब्लू बर्ड की जगह नजर आ रहा ‘डॉगी’

ट्विटर में एक और बड़ा बदलाव किया गया है. इस बार एलॉन मस्क ने ट्विटर का लोगो (Logo) ही बदल दिया है. यानी कि अब ट्विटर से नीली चिड़िया गायब हो गई है. इस बदलाव के बाद से यूजर्स काफी हैरान हैं. कारण, ट्विटर ने ‘डॉगी’ को अपना नया लोगो बनाया है. इसको लेकर ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने एक ट्वीट भी किया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि अब डॉगी ही ट्विटर का नया लोगो होगा.

दरअसल, सोमवार रात से यूजर्स को अपने ट्विटर अकाउंट पर नीली चिड़िया की जगह एक कुत्ता (डॉगी) नजर आने लगा. इस लोगो को देखकर यूजर्स हैरान हो गए. वह एक दूसरे से सवाल पूछने लगे कि क्या सभी को ट्विटर के लोगो पर कुत्ता दिखाई दे रहा है. देखते ही देखते ट्विटर पर #DOGE ट्रेंड करने लगा. यूजर्स को लगा था कि ट्विटर को किसी ने हैक कर लिया है. लेकिन इसके कुछ देर बाद ही एलॉन मस्क ने एक ट्वीट किया, जिससे ये स्पष्ट हो गया कि ट्विटर ने अपना लोगो बदल दिया है. 

मस्क ने ट्वीट की गाड़ी चला रहे डॉगी की तस्वीर

एलॉन मस्क ने मंगलवार रात करीब 12:20 बजे एक फोटो ट्वीट की. जिसमें एक डॉगी कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ है और वह ट्रैफिक पुलिस को अपना लाइसेंस दिखा रहा है. इस लाइसेंस में नीली चिड़िया (ट्विटर का पुराना लोगो) की फोटो है. जिसके बाद डॉगी ट्रैफिक पुलिस से कह रहा है, “ये पुरानी फोटो है”. मस्क के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लगाए जा रहे तरह-तरह के कयासों पर विराम लग गया और ये स्पष्ट हो गया कि लोगो में बदलाव एलॉन मस्क ने किया है.

‘डॉगी’ को लेकर मस्क ने पहले भी दिए थे संकेत

बता दें कि एलॉन मस्क ने डॉगी को लेकर पहले भी संकेत दिए थे. उन्होंने इसी साल फरवरी में एक फोटो ट्वीट की थी. उसके कैप्शन में मस्क ने लिखा था, “ट्विटर के नए सीईओ कमाल के हैं.” फोटो में एक कुत्ते को ट्विटर के सीईओ की कुर्सी पर बैठा था. उसके आगे टेबल पर एक पेपर रखा था, जिसमें इस कुत्ते का नाम फ्लोकी लिखा गया था और नीचे उसकी पोस्ट चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर लिखी गई थी. इस पेपर पर ट्विटर का लोगो यानी नीली चिड़िया थी. हालांकि तब किसी ने नहीं सोचा था कि मस्क ट्विटर का वर्षों पुराना लोगो बदलने जा रहे हैं. 

मस्क ने पूरा किया वादा?

एलॉन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदलने के बाद एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, “वादे के मुताबिक”. दरअसल, इस ट्वीट में मस्क ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जो कि 26 मार्च की एक पुरानी चैट का है. इस स्क्रीन शॉट में की गई पोस्ट में मस्क ने पूछा है, “क्या एक नए प्लैटफॉर्म की जरूरत है.” इस पर चेयरमैन नाम के यूजर ने कमेंट किया और लिखा कि ट्विटर खरीदो और उसके नीली चिड़िया लोगो को डॉगी से बदल दो.” 

नीली चीड़िया कैसे बना ट्विटर का लोगो

ट्विटर को जुलाई 2006 में लॉन्च किया गया था. जैक डॉर्सी, नोआ ग्लास, इवान विलियम्स और बिज स्टोन ने इसकी स्थापना की थी. ट्विटर के संस्थापकों का कहना था कि ये एक लाउड स्पेस प्लेटफॉर्म है और चिड़िया को शांति का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इसका लोगो ऐसा रखा गया. इस नीली चीड़िया का नाम लैरी टी बर्ड है. जिसका नाम मशहूर बास्केटबॉल खिलाडी लैरी बर्ड के नाम पर रखा गया.न ट्विटर का ओरिजिनल लोगो साइमन ऑक्सले (Simon Oxley) ने बनाया था. जिसे उन्होंने आईस्टॉक (iStock) वेबसाइट पर बेचने के लिए ऑफर किया था. इस लोगो को ट्विटर ने 15 डॉलर में खरीदा था. 

एलॉन मस्क ने 44 अरब डॉलर में खऱीदा था ट्विटर

Elon Musk ने पिछले साल माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter को खरीदा था. इसके लिए उन्होंने 44 अरब डॉलर की डील की थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था. लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया था. हालांकि, मस्क इस डील से पीछे हटने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद उन्होंने इस डील को तय समय पर पूरा किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here