अमृतसर एयरपोर्ट पर शारजाह से आए यात्री से दो सोने की चेन बरामद

शारजाह से अमृतसर लौटे एक यात्री से कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस टीम ने 43.65 लाख रुपये कीमत का सोना पकड़ा है। यह यात्री इंडिगो एयर लाइंस की फ्लाइट संख्या 6 ई 1428 से मंगलवार की रात श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा था। इस यात्री से मिले सोने को कस्टम अधिकारियों ने अपने कब्जे में लेकर कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक शारजाह से उड़ान भरने के बाद इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट ने 28 मार्च की देर शाम अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड किया। एयर इंटेलिजेंस टीम के अधिकारियों ने इस फ्लाइट से मंगलवार को भारत पहुंचे एक यात्री के सामान की स्कैनिंग के दौरान कुछ नहीं मिला लेकिन जब यात्री की जांच की गई तो उसके पास से सोने की दो चेन मिली। इन्हें अधिकारियों ने तुरंत अपने कब्जे में ले लिया।

यात्री से की गई पूछताछ में पता चला है कि इसका जन्मस्थान कपूरथला का है। इसके पास अमेरिका का रेजिडेंट वीजा है और दुबई में कारोबार करता है। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि 24 कैरेट सोने की दो चेन के रूप में यह यात्री शारजाह से अपने साथ 750 ग्राम सोना लाया था। बाजार में इसकी कीमत 43 लाख 65 हजार बनती है। कस्टम अधिकारियों ने यात्री के खिलाफ कस्टम एक्ट 1962 की धारा 110 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here