बारामूला में दो आतंकी ढेर, अग्निवीर भर्ती रैली को बनाना चाहते थे निशाना

उत्तरी कश्मीर के बारामूला (Baramulla) जिले में स्थित पट्टन के येदिपोरा गांव में शुक्रवार (30 सितंबर) को मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी जिले में सेना की अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment) पर हमले की योजना बना रहे थे. मुठभेड़ आज सुबह एक खुफिया जानकारी  के आधार पर शुरू की गई थी, जो करीब 10 घंटे चली. बारामूला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रईस भट (Rayees Bhat) ने कहा कि मारे गए आतंकवादी जिले के 10 सेक्टर हैदरबेग मुख्यालय में चल रही सेना की भर्ती रैली पर हमला करने के मकसद से आए थे. 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रईस भट ने बताया कि एक विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर गांव में एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया गया था. सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों के साथ संपर्क भी स्थापित किया गया था. मारे गए दोनों आतंकी को लेकर की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वे अग्निवीर भर्ती रैली पर हमला करने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद संगठन के थे और उनकी पहचान का पता लगाया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here