उज्जैन: कार्रवाई के दौरान रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगेहाथ फकड़ा

उज्जैन जिले में ईओडब्ल्यू की टीम लगातार रिश्वतखोरों शिकंजा कस रही है। बीते दिनों हुई कार्रवाई के बाद सोमवार को फिर कार्रवाई की। रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगेहाथ फकड़ा। ऋण पुस्तिका बनाने के लिए पटवारी ने रिश्वत मांगी थी।

मामला उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील का है। यहां पटवारी महेंद्र दरगोड़े को ईओडब्ल्यू की टीम ने चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। ईओडब्ल्यू एसपी दिलीप सोनी के अनुसार पटवारी ने किसान जयराज राठौर से चार हजार रुपये मांगे थे। किसान को ऋण पुस्तिका बनवानी थी लेकिन पटवारी नहीं बना रहा था। वह चार हजार रुपये मांग रहा था। इस पर किसान ने शिकायत की थी। सोमवार को पटवारी को रुपये देकर पकड़ने की योजना बनाई। किसान रुपये लेकर पटवारी के निजी ऑफिस पहुंचा। जैसे ही पटवारी ने किसान से रुपये लिए तो उसे पकड़ लिया। इस महीने में यह दूसरी कार्रवाई है। इसके पहले उज्जैन जिले की तराना तहसील में जनपद पंचायत सीईओ को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा था। सीसी रोड स्वीकृत करवाने के एवज में सीईओ ने ग्राम बेलरी के सरपंच से रिश्वत मांगी थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here