ब्रिटेन की विदेश मंत्री ने हिंदुओं के उत्पीड़न का मुद्दा उठाया

लंदन। ब्रिटेन की सरकार ने मंगलवार को यहां दो दिवसीय धर्म सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर दुनिया के विभिन्न हिस्सों में हिंदुओं के उत्पीड़न के मुद्दे को उठाया।

अपने भाषण में ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस ने कहा कि फ्रीडम ऑफ रिलीजन ऑर बिलीफ (एफओआरबी) बोलने की आजादी या लोकतंत्र की आजादी की तरह ‘मौलिक आजादी है। उन्होंने कहा कि दुनिया की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी उन देशों में रहती है जहां धर्म और मान्यताओं की आजादी खतरे में है। सम्मेलन के मेजबान देश के तौर पर ब्रिटेन ने सदियों तक यहूदियों के भयावह उत्पीड़न, शिनझियांग क्षेत्र में उइगर मुस्लिमों पर चीन द्वारा निशाना साधे जाने, नाईजीरिया में ईसाइयों के उत्पीड़न तथा अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति का उल्लेख किया। ट्रस ने कहा कि हम जानते हैं कि हिंदू, मानववादी और कई अन्य समुदायों का उनकी आस्था के चलते उत्पीड़न किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here