बिहार चुनाव से पहले लालू यादव का ऐलान- तेजस्वी ही बनेंगे मुख्यमंत्री

पटना। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बड़ा राजनीतिक संकेत देते हुए स्पष्ट किया है कि पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा तेजस्वी यादव ही होंगे। बुधवार को राजद की राज्य परिषद की बैठक में उन्होंने यह ऐलान किया और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के मिशन में जुट जाएं।

अब तक INDIA गठबंधन में नहीं तय हुआ सीएम चेहरा

विपक्षी INDIA गठबंधन की ओर से फिलहाल मुख्यमंत्री पद के लिए औपचारिक रूप से किसी चेहरे की घोषणा नहीं की गई है। वहीं, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अभी जारी है, लेकिन अंतिम सहमति नहीं बन सकी है।

कुछ दिन पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने गठबंधन में शामिल सभी दलों से एक सप्ताह के भीतर सीटों की सूची साझा करने और यह स्पष्ट करने को कहा था कि वे कौन-सी सीट पर क्यों चुनाव लड़ना चाहते हैं। तेजस्वी वर्तमान में महागठबंधन की समन्वय समिति के अध्यक्ष भी हैं।

राजद ने तेजस्वी को CM उम्मीदवार के रूप में आगे किया

हालांकि राजद ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है, लेकिन कांग्रेस की ओर से अब तक इस पर कोई औपचारिक सहमति नहीं दी गई है। सूत्रों की मानें तो सीट बंटवारे पर सहमति के बाद कांग्रेस तेजस्वी के नाम पर समर्थन दे सकती है। हाल ही में कांग्रेस नेताओं ने तेजस्वी से मुलाकात कर शीघ्र सीट बंटवारे की प्रक्रिया पूरी करने की मांग की थी।

राजद की सीटों को लेकर रणनीति तैयार

2020 के विधानसभा चुनाव में राजद ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 75 सीटें जीती थीं। इस बार तेजस्वी यादव 125-130 सीटों पर पार्टी उम्मीदवार उतारने की रणनीति बना रहे हैं, जिनमें से 15-20 सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी जा सकती हैं।

बदलते सियासी समीकरण

बिहार की राजनीति में इस बार गठजोड़ और समीकरणों में तेज़ी से बदलाव देखा जा रहा है। महागठबंधन और एनडीए दोनों ही अपने चुनावी समीकरणों को नए सिरे से गढ़ रहे हैं। कई नए राजनीतिक दल भी मैदान में सक्रिय हो गए हैं। इस बीच चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी बयान दिया है कि आगामी चुनाव में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की सत्ता से विदाई संभव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here