दिल्ली के झारखंड भवन में भाजपा विधायक को कमरा नहीं मिलने पर हंगामा

दिल्ली के झारखंड भवन में कमरे की कमी से नाराज झारखंड के पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. कुशवाहा शशि भूषण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने नाम से झारखंड भवन में दो कमरे पहले ही बुक कराए थे और इसे कन्फर्म भी किया था, लेकिन जब वे शुक्रवार को वहां पहुंचे तो रिसेप्शन पर उन्हें बताया गया कि उनके नाम पर केवल एक ही कमरा बुक है और दूसरा खाली नहीं है।

विधायक ने यह जानने की कोशिश की कि क्या झारखंड भवन में कोई अन्य झारखंड के विधायक या मंत्री ठहरे हुए हैं और कमरे कैसे बुक किए गए हैं, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस व्यवस्था से नाराज होकर उन्होंने रिसेप्शन के सामने धरना दिया और वहीं अपने साथ लाया नाश्ता किया।

डॉ. शशिभूषण मेहता ने कहा कि इतने बड़े खर्च से बनी झारखंड सरकार की इस बिल्डिंग का मकसद ही असमंजस में है, जब झारखंड के विधायक को कमरे के लिए इस तरह अपमानित होना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की ताकि झारखंड भवन की व्यवस्थाएं व्यवस्थित हो सकें और विधायकों को आसानी से कमरे उपलब्ध हो सकें।

झारखंड भवन की बात करें तो यह 3 सितंबर 2024 को दिल्ली के कनॉट प्लेस के बंगला साहिब रोड पर बनाया गया है। यह सात मंजिला अत्याधुनिक भवन है जिसमें कुल 50 गेस्ट रूम बनाए गए हैं। इसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य न्यायाधीश और मुख्य सचिव के लिए अलग-अलग सुइट्स हैं, साथ ही वीवीआईपी अतिथियों के लिए भी विशेष कमरे बनाए गए हैं।

100 करोड़ रुपये से अधिक लागत से निर्मित इस G+7 भवन का कुल क्षेत्रफल 2808 वर्ग मीटर है। इसमें 45 सामान्य गेस्ट रूम, 18 सुइट रूम और 2 वीवीआईपी सुइट्स हैं। पांचवें और छठे मंजिल पर आठ-आठ वीआईपी सुइट्स रखे गए हैं, जबकि सातवीं मंजिल पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के लिए दो वीवीआईपी सुइट्स बनाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here